अर्थशास्त्र विभाग
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय, रूद्रपुर
1़- अर्थशास्त्र विभाग 01 अक्टुबर 1974 को बी0ए0 कार्यक्रम के साथ अस्तित्व में आया। अर्थशास्त्र विभाग में एम0ए0 की कक्षाएं 01 जुलाई से 1997 से प्रारम्भ हुई थी। अर्थशास्त्र विभाग में डॉ0 सी0एस0 पाण्डेय पहले प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति की गई थी, जो कि बाद में राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय, रामनगर के प्राचार्य भी रहे। इसी प्रकार इस विभाग के डॉ0 हर्षवर्धन वर्ष 1988 में उŸार प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त हुए। तत्पश्चात इस विभाग के डॉ0 पी0 सी0 पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय, मासी केे प्राचार्य पद पर कार्यरत रहे। वर्तमान समय में कार्यरत विभाग प्रभारी डॉ0 राकेश कुमार पाण्डेय, महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उŸाराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल, में उपनिदेशक के पद पर 12 वर्ष कार्यरत रहे। उŸाराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल में तैनाती की अवधि में डॉ0 राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा उŸाराखण्ड कैडर के आई ए एस अधिकारियों, पी सी एस अधिकारियों तथा राज्य की विभिन्न सेवाओं के अधिकारियों को प्रशासनिक सुधार, भारतीय आर्थिक नीतियों आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उŸाराखण्ड प्रशासनिक अकादमी की तैनाती की अवधि में डॉ0 राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा यू एन डी पी, भारत सरकार तथा उŸाराखण्ड राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं जो कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, साक्षर भारत, सेवा का अधिकार अधिनियम 2011, तथा सेवोŸाम (गुणवŸाा प्रबंधन) का संचालन किया गया।
2 – स्नातक एवं स्नातकोŸार स्तर पर कुल चार स्थायी पद स्वीकृत हैं।
क्रम संख्या | अध्यापक का नाम | पद |
1 | डॉ0 राकेश कुमार पाण्डेय | एसोसिएट प्रोफेसर |
2 | डॉ मनीषा तिवारी | एसोसिएट प्रोफेसर |
3 | डॉ0 रीनू रानी मिश्रा | एसोसिएट प्रोफेसर |
4 | डॉ0 सुनील कुमार मौर्य | असिस्टेंट प्रोफेसर |