About Us

कुमाँऊ मंडल के तराई क्षेत्र के निवासियों की उच्च शिक्षा की आकांक्षाओं को पूरा करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 1974 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर की स्थापना की गई। स्नातक (UG) स्तर पर कला संकाय के साथ स्थापित इस महाविद्यालय में वर्ममान में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकायों में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान विश्व की बदलती जरूरतों एवं युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के पास लगभग 35 एकड़ का विशाल परिसर है जिसमें मुख्य प्रशासनिक एवं कला संकाय भवन, विज्ञान संकाय भवन, बी.एड. संकाय भवन, बहुउद्देशीय सभागार, वाचनालय, पुस्तकाल, वाणिज्य संकाय हेतु कक्ष स्थित हैं। परिसर में 30 छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। 40 छात्राओं के लिए महिला छात्रावास का निर्माण 2010-11 में पूर्ण हो गया है। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आवास निर्माणाधीन हैं। 

Principal Message

कुमाँऊ मंडल के तराई क्षेत्र के निवासियों की उच्च शिक्षा की आकांक्षाओं को पूरा करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 1974 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर की स्थापना की गई। स्नातक (UG) स्तर पर कला संकाय के साथ स्थापित इस महाविद्यालय में वर्ममान में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकायों में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान विश्व की बदलती जरूरतों एवं युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के पास लगभग 35 एकड़ का विशाल परिसर है जिसमें मुख्य प्रशासनिक एवं कला संकाय भवन, विज्ञान संकाय भवन, बी.एड. संकाय भवन, बहुउद्देशीय सभागार, वाचनालय, पुस्तकाल, वाणिज्य संकाय हेतु कक्ष स्थित हैं। परिसर में 30 छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। 40 छात्राओं के लिए महिला छात्रावास का निर्माण 2010-11 में पूर्ण हो गया है। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आवास निर्माणाधीन हैं। 

प्रोफ़ेसर कमल के पांडे

प्राचार्य 

VISION

The Sardar Bhagat Singh Government Post Graduate College, Rudrapur strives to be a Centre of Excellence in Teaching, Research and Training for the pursuit of knowledge and enhancement of entrepreneur skills in youth with human values for Sustainable Development of the Nation.

MISSION

  1. To build and upgrade education facilities for those who are Divyangjan and gender sensitive and to provide safe , peaceful, inclusive , holistic and effective learning environment for all.
  2. To develop the institution with global standards to cater the local requirement of the newly settled and settling diverse demography of Tarai region in the wake of sprawling industrialization.